सौभाग्य रथ को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
643

देहरादून,  केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सौभाग्य’ को प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाने एवं इसके लाभ के लिए उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जनपद स्तर पर सौभाग्य रथ भेजे जा रहे हैं, जो जनपद के प्रत्येक कोने-कोने में जाकर इस योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे।

हरिद्वार रोड स्थित विद्युत विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से सौभाग्य रथ को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से राज्य के दो लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। यह योजना जनहित के लिए चलाई जा रही है जो 31 दिसम्बर तक राज्य में चलेगी। इस योजना के तहत देश के 1800 से अधिक गांवों में विद्युत पहुंचाने का काम केन्द्र सरकार द्वारा किया गया। विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में काणीगाड़ एवं भितरली के एक तोक में भी इसी योजना के माध्यम से लाइट पहुंचाई गई। विधायक जोशी ने अधिकारियों को इस योजना की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणारी योजनाओं का धरातल पर उतराना अत्यधिक आवश्यक है।

इस अवसर पर यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा, मुख्य अभियंता एके सिंह, मुख्य अभियंता गढ़वाल एमएल प्रसाद सहित कई अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।