सॉस और अचार ने पहुंचाया जेल

0
630

ऋषिकेश, ऋषिकेश में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन फल फूल रहे हैं। अभी तक चोरों ने बंद मकानों में चोरी करके हाथ साफ किए, अब चोरों की नजर कुछ बड़ा करने की है। ऐसे ही एक गिरोह कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश में गिरफ्तार किया जो माल भरे एक ट्रक सहित रफूचक्कर हो गए, कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीन लोगों को चोरी के ट्रक व लगभग 15 लाख के अचार व सॉस की पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है।

बीती रात लिखवार सिंह नेगी, रेलवे रोड पर उनके गोदाम के पास अचार अौर सॉस की पेटियां भर कर खड़ा हुआ था, जिसको किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 340/18 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अरुण त्यागी के सुपुर्द कर दी गई|

मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र मे ट्रक चोरी की घटना के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना तथा सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ट्रक की खोज की गयी तो पता चला कि उक्त ट्रक अज्ञात चोर द्वारा नटराज चौक से देहरादून की ओर ले जाया गया है जिस पर टीम द्वारा उक्त रोड पर पड़ने वाले सभी कमरों की जांच की गयी। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक ट्रक देहरादून मार्ग पर जंगलात बैरियर के पास खड़ा हुआ है जिसमें से कुछ लोग सामान उतार रहे हैं। जिस पर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चेक किया तो उक्त चोरी का ट्रक बरामद हुआ जिसमें 3 लोग सामान उतार कर एक लोडर में भर रहे थे।

टीम ने तत्काल आवश्यक बल प्रयोग कर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी हुआ ट्रक व चोरी का सामान बरामद किया गया ट्रक के अंदर चेक करने पर उसमें टॉप्स कंपनी के अचार व सॉस की पेटियां पाई गई पूछताछ पर पकड़े गए लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रक को उनके द्वारा बीते रोज ऋषिकेश रोड से चोरी कर लाए हैं तथा आज यहां इसमें से माल को उतारकर दुकान पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने अपने नाम योगेश मनराल, विनोद सिंह व नरेंद्र सिंह बताया। पकड़े गये सामान की बाजारू कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।