उत्तरकाशी की सविता कंसवाल ने माउंट एवरेस्ट किया फतेह

0
768
उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिले की 24 वर्षीय सविता कंसवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतेह कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। वह भटवाड़ी ब्लॉक के लौंथरू गांव की रहने वाली है। एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर है।

सविता कंसवाल ने सफल आरोहण 12 मई की सुबह 9:00 बजे किया। यह जानकारी नेपाल के प्रसिद्ध शेरफा बाबू ने साझा की है। इसकी सूचना से उत्तरकाशी जिले के लोगों का सीना चौड़ा हो गया।

सविता को बचपन में आर्थिक मुश्किलों से गुजरना पड़ा। सविता चार बहनों में सबसे छोटी हैं। सविता ने पिता राधेश्याम कंसवाल और मां कमलेश्वरी देवी का हाथ बंटाने में खूब मेहनत की है। उसने कभी भी अपने पिता और मां को बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी।