मसूरी के इतिहास को अलग अंदाज में दिखाती “सवॉय:सागा ऑफ एन आइकॉन” को दादा साहेब फाल्के अवार्ड

0
940
Pic Courtesy: Kshitij Sharma

मसूरी के करीब दो सौ साल के इतिहास को सुनहरे पर्दे पर दर्ज करने वाले निर्देशक क्षितिज शर्मा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म सवॉय:सागा ऑफ एन आइकॉन को प्रतिष्ठित दसवें दादा साहेब फॉल्के फिल्म फेस्टिवल 2020 में दोहरी जीत मिली है। सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री के लिए निर्देशक क्षितिज शर्मा और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए अभिषेक सिंह नेगी को पुरस्कार मिला है।

यह फिल्म मसूरी के ऐतिहासिक सवॉय होटल के जरिये मसूरी के इतिहास को दिखाने की कशिश है। फिल्म ने देश विदेश में कई मंचों पर शोहरत हासिल की है। यह इस फिल्म का 19 वां पुरस्कार है। फिल्म में वॉयसओवर जाने माने अंग्रेजी लेखक गणेश सैली का है।

कोरोना लॉकडाउन के कारण दादा साहेब फिल्म फेस्टीवल के आयोजको ने इस अवार्ड शो को सिर्फ फेसबुक पेज तक सीमित रखा। लिहाजा बेहद सादगी के साथ विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। फिल्म निर्देशक क्षितिज शर्मा ने बताया कि दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल जैसा प्रतिष्ठित खिताब जीतने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। मुझे अपनी टीम पर गर्व है।

Pic Courtesy: Kshitij Sharma

सिर्फ चार दिन शूट हुई डाक्यूमेंट्री

मशहूर लेखक ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि, एक घंटे की फिल्म को चार लोगों के क्रू ने चार दिन में बिना रिटेक के शूट किया था। सवाय होटल ने 1920 में अफगान कान्फ्रेंस से लेकर, मोतीलाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, दलाई लामा, पंचेन लामा जैसी शख्सियत की आगवानी की है। यहां घटी कई घटनाएं इतिहास में दर्ज हैं। इसी होटल के इर्द गिर्द मसूरी के इतिहास को दिखाने का प्रयास किया गया है कि, कैसे मसूरी में 1823 के बाद बसावट का दौर शुरू हुआ।

अब तक मिले अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार-
बेस्ट एडिटिंग 
फ्लोरेंस फिल्म अवार्ड इटली, व्वाइट यूनिकॉर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल, कोलकाता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टीवल, कल्ट क्रिटिक फिल्म अवार्ड, बार्सिलोना प्लेनेट फिल्म फेस्टीवल, लॉस एजेल्स फिल्म फेस्टीवल

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री
लेटीट्यूड फिल्म अवार्ड, क्राउन वुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल, कोलकाता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टीवल, माइंडफील्ड फिल्म फेस्टीवल, कल्ट क्रिटिक फिल्म अवार्ड, लॉस एजेल्स फिल्म फेस्टीवल

बेस्ट डायरेक्टर
कोलकाता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टीवल, माइंडफील्ड फिल्म फेस्टीवल, कल्ट क्रिटिक फिल्म अवार्ड, जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल

बेस्ट वॉइसओवर
ऑनीरोज फिल्म अवार्ड