रुद्रप्रयाग, शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले चारधाम यात्रा मार्ग को पाॅलीथिन मुक्त के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने 23 कस्बों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इन कस्बों में जिला पंचायत की ओर से सफाई कर्मी उपलब्ध कराये गये हैं, जिनकी माॅनिटरिंग नोडल अधिकारी द्वारा समय-समय पर की जा रही है।
जिला कार्यालय सभागार में एक माह पूर्व चारधाम यात्रा मार्ग को पाॅलीथिन मुक्त बनाने के लिए नियुक्ति नोडल अधिकारियों की समीक्षा जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने की। समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में चलाये गये सफाई अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में नोडल अधिकारियों ने बताया कि, “जिला पंचायत द्वारा जितने सफाई कर्मी लगाने को कहा गया था, उतने सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में एक भी सफाई कर्मी तैनात नहीं किया गया है, जबकि कई जगह दो दिन में सफाई कर्मी आते हैं।”
बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने बताया कि सफाई कर्मी तो दूर जिला पंचायत द्वारा सफाई सामाग्री की आपूर्ति नहीं की जा रही है। अधिकतर क्षेत्रों में गांव के लोग, नोडल अधिकारी द्वारा स्वयं सफाई व सामाग्री ली गई। तत्पश्चात पुरानी गंदगी को हटाया गया। समिति द्वारा प्लास्टिक एकत्रित कर बोरों में रखा गया है, जिसे काम्पैक्ट कर, विक्रय कर समिति की आय बनेगी। नगरासू, खांकरा व सुमाडी में सफाई अभियान के साथ-साथ कूडे को अलग-अलग किया जा रहा है, जिसकी सराहना जिलाधिकारी ने की।
23 कस्बों में 80 सफाई कर्मी होंगे नियुक्त
जिला पंचायत द्वारा घोर लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने समस्त स्वच्छता समितियों को अपर मुख्य अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। कहा कि नोडल अधिकारी व समिति द्वारा सफाई कर्मियों की क्षेत्र में उपस्थिति को सत्यापित करने के पश्चात ही भुगतान किया जायेगा। जिला पंचायत द्वारा इन 23 कस्बों में 80 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जानी है, जबकि विभाग द्वारा आधे सफाई कर्मी भी क्षेत्र में नहीं लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में समिति, व्यापरियों, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी, एनएसएस के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत को समस्त नोडल अधिकारियों को चालान बुक देने को कहा है। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मायादत्त जोशी, सीएमओ डाॅ एसके झा, पीईएमएस नेगी, डीएसओ के एस कोहली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।