सायरा बानो की नातिन की शादी

0
1627

मुंबई, अजय देवगन की फिल्म शिवाय में काम करने वाली अभिनेत्री सायशा सहगल अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सायशा सहगल रिश्ते में बालीवुड के दिग्गज दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की भतीजी शाहीन की बेटी हैं। सायशा के पिता सुमीत सहगल भी 90 के दशक की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

सायशा पहली फिल्म शिवाय के बाद बालीवुड में अपने लिए जगह बनाने में असफल रहीं, लेकिन साउथ की फिल्मों में उनको काफी कामयाबी मिली है। सायशा की शादी तेलुगु फिल्मों के अभिनेता आर्य से होने वाली है। ये शादी हैदराबाद में 9 और 10 मार्च को होगी। आर्य के साथ सायशा ने तेलुगु फिल्म गजनीकांत में काम किया था और इन दिनों ये जोड़ी एक और फिल्म कप्पन में काम कर रही है।

एक दिलचस्प बात ये है कि इस जोड़ी की उम्र में काफी अंतर है। जहां सायशा की उम्र 21 साल है, वहीं आर्य 38 साल के बताए जाते हैं। दोनों की उम्र में 17 साल का अंतर है। जानकारी मिली है कि शादी के बाद हैदराबाद और चेन्नई में दो अलग अलग रिसेप्शन होंगे।