एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को 25,053 लाख रुपये का मुनाफा

0
728

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से 30 सितंबर, 2018 को समाप्त दूसरी तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वित्तीय नतीजों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 25,053 लाख रुपये हो गया है। विगत वित्तीय वर्ष की समान अवधि में बीमा कंपनी ने 22,547 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। चालू वित्त वर्ष की इस तिमाही में बीमा कंपनी की कुल आय में भी इजाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी ने 9,63,827 लाख रुपये का सकल आय अर्जित किया है| गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को कुल 7,73,424 लाख रुपये का सकल आय प्राप्त हुआ था।

बाजार नियामक को एसबीआई की ओर से बताया गया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान बीमा कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने में सफलता पाई है। पहले वर्ष के प्रिमियम के तहत बीमा कंपनी को वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 2,22,192 लाख रुपये हासिल हुए हैं| 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में केवल 1,20,965 लाख रुपये ही मिल पाए थे। हालांकि पिछले साल की तुलना में बीमा कंपनी को पहले वर्ष के प्रिमियम के तहत उम्मीद के अनुसार आय नहीं हो सकी है।

पिछले वर्ष 2018 में 30 सितंबर को बीमा कंपनी ने पहले वर्ष के प्रिमियम के तहत 3,43,158 लाख रुपये की आय प्राप्त की थी, जबकि 30 सितंबर 2017 को 2,03,903 लाख रुपये की इन्कम हुई थी। कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर बीमा कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान पहले वर्ष के प्रिमियम के तहत 8,13,936 लाख रुपये अर्जित किए थे।

इसी तरह, रिन्यूवल पॉलिसी होल्डरों से भी कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4,18,893 लाख रुपये की आय हुई है| 30 जून 2018 को समाप्त पहली तिमाही में यह रकम 2,68,264 लाख रुपये रही थी। हालांकि 30 सितंबर 2018 को कंपनी ने रिन्यूवल पॉलिसी होल्डरों से कुल 6,87,158 लाख रुपये जुटाए थे और सालाना आधार पर कुल 14,38,805 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। बीमा कंपनी को नेट प्रिमियम आय के रूप में इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 7,66,155 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में बीमा कंपनी की नेट प्रिमियम इन्कम 12,41,607 लाख रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पिछले साल बीमा कंपनी ने 25,16,007 लाख रुपये की नेट इन्कम हासिल की थी। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही के दौरान कंपनी को नेट कमिशन के रूप में 31,924 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 51,5 14 लाख रुपये का नेट कमिशन प्राप्त किया था। सालाना आधार पर पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान कंपनी को l,12,087 लाख रुपये का नेट कमिशन हासिल हुआ था।