एसबीआई ने लद्दाख में 10,310 फीट की ऊंचाई पर खोली शाखा

0
700

नई दिल्ली/लद्दाख। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नया कीर्तिमान बनाया है। एसबीआई ने 10,3010 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख के दिस्कित गांव में शनिवार को अपनी नई शाखा खोली। नुब्रा घाटी ब्रांच का उद्घाटन एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने किया है।

एसबीआई की यह शाखा पाकिस्तान सीमा  के तुरतुक से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सियाचिन बॉर्डर से इसकी दूरी 150 किलोमीटर है। हाल ही में अस्तित्व में आए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दिस्कित गांव में 6000 की आबादी निवास करती है।
चेयरमैन रजनीश कुमार के अलावा इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी जीओसी 14 कोर, लेह और सांसद जे टी नामग्याल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।