एसबीआई अपनी 4 सेवाओं को करेगी बंद

0
711

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) आने वाले दो माह में अपनी 4 बैंकिंग सेवाओं को बंद करने जा रहा है। इन सेवाओं को बंद करने के लिए एसबीआई की ओर से पहले ही ग्राहकों को जानकारी दे दी गई है। एसबीआई नगद निकासी पर कुछ प्रतिबंध लगाने की भी तैयारी कर रहा है। वहीं इसकी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं में भी कुछ बदलाव किए जायेंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के निर्देश के अनुसार, बैंकों को अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारित एटीएम कार्ड को बंद करना है। इन एटीएम कार्ड की क्लोनिंग होने की संभावना रहती है। आरबीआई के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक 31 दिसंबर से अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारित एटीएम कम डेबिट कार्ड बंद करने जा रहा है। एसबीआई की ओर से चिप वाले कार्ड निशुल्क दिए जा रहे हैं। इसके अलावा एसबीआई के ग्राहक 01 नवम्बर से एटीएम कार्ड के जरिये 20 हजार रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे। पहले बैंक के ग्राहक एटीएम के जरिए 40 हजार रुपये की राशि निकाल सकते थे। एसबीआई की ओर से कैशलेस व डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा एसबीआई के वैसे ग्राहक जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है तो उनकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा या ऑनलाइन बैंकिंग सेवा इस वर्ष के आखिरी तक, यानी 31 दिसम्बर तक बंद कर दी जायेगी। इस बारे में बैंक की ओर से लगातार नोटिफिकेशन भेज कर ग्राहकों को जागरूक भी किया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक अपना मोबाइल वॉलेट एसबीआई Buddy 01 नवम्बर से पूरी तरह से बंद कर देगी।