आर्सेलर मित्तल को कर्ज चुकाने के लिए मिले दो हफ्ते

0
686

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने एस्सार स्टील को खरीदने के लिए बोली लगाने से पहले आर्सेलर मित्तल और न्यूमेटल को अपना कर्ज चुकाने के लिए दो हफ्ते का समय दे दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर दोनों कंपनियां अपनी देनदारी चुका देती हैं तो वे एस्सार स्टील को खरीदने के लिए बोली लगा सकती हैं। आर्सेलर मित्तल को उत्तम गाला और केएसएस पेट्रोन के 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना है।

इससे पहले नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने आर्सेलर मित्तल को दो कंपनियों के सात हजार करोड़ रुपये कर्ज चुकाने का आदेश दिया था। इसी आदेश के खिलाफ आर्सेलर मित्तल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

दरअसल एनसीएलएटी ने आर्सेलर मित्तल को आदेश दिया था कि वो एस्सार स्टील को खरीदने के पहले वो उत्तम गाला और केएसएस पेट्रोन के 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएं। आर्सेलर मित्तल इस्पात की वैश्विक कंपनी है।