मनी ट्रांसफर व जन आधार केंद्र को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों की नकदी की चोरी

0
484

सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी में चोरों ने गुरुवार रात एक मनी ट्रांसफर और आधार सेंटर का ताला तोड़कर वहां गल्ले में रखी हजारों रुपये की नकदी उड़ा ली। चोरी का पता शुक्रवार सुबह उस समय चला जब दुकान खोलने पर दुकानदार ने अंदर का हाल देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के बाजार में अक्की मनी ट्रांसफर एवं जन सेवा केंद्र है। रोजाना की तरह गुरुवार रात भी दुकान का मालिक और क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र पाल अपने मनी ट्रांसफर और आधार केंद्र को बंद करके घर चले गए। आज सुबह उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर किसी ने तोड़ दिया है। इस सूचना के आधार पर देवेंद्र पाल तत्काल मौके पर पहुंचे। दुकान का शटर टूटा हुआ था। अंदर सभी सामान बिखरा हुआ था।

देवेंद्र पाल के अनुसार दुकान में करीब 15,000 की नकदी चोर चुरा ले गए। इस संबंध में उन्होंने सिडकुल थाना पुलिस को सूचना दे दी है।

थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।