छात्रवृत्ति घोटाले में भीम आर्मी का नेता गिरफ्तार

0
621
Scholarship scam in ITI and madarsa
File Photo
उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में वांछित शिक्षण संस्थान समूह के डायरेक्टर को राज्य की एसआईटी ने सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है । वह भीम आर्मी का  क्षेत्रिय नेता है ।
एसआईटी प्रमुख टीसी मंजूनाथ ने बताया कि जांच के दौरान एक शैक्षणिक संस्थान समूह के कॉलेजों ओम संतोष पैरामेडिकल आईटीआई भगवानपुर ,यस पैरामेडिकल आईटीआई सिकरोड़ा व ओम संतोष पैरामेडिकल आईटीआई सहारनपुर सहित चार संस्थानों पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की छात्रवृत्ति के गबन का आरोप है। इस संबंध में हरिद्वार के भगवानपुर तथा सिडकुल थानों व देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
इन संस्थानों का डायरेक्टर अनिल कुमार निवासी माटू वाला सहारनपुर तब से ही फरार था । पुलिस ने अदालत से उसका गैर जमानती वारंट प्राप्त कर बुधवार  को उसे सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार निदेशक अनिल कुमार भीम आर्मी का सक्रिय नेता बताया गया है ।