उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में वांछित शिक्षण संस्थान समूह के डायरेक्टर को राज्य की एसआईटी ने सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है । वह भीम आर्मी का क्षेत्रिय नेता है ।
एसआईटी प्रमुख टीसी मंजूनाथ ने बताया कि जांच के दौरान एक शैक्षणिक संस्थान समूह के कॉलेजों ओम संतोष पैरामेडिकल आईटीआई भगवानपुर ,यस पैरामेडिकल आईटीआई सिकरोड़ा व ओम संतोष पैरामेडिकल आईटीआई सहारनपुर सहित चार संस्थानों पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की छात्रवृत्ति के गबन का आरोप है। इस संबंध में हरिद्वार के भगवानपुर तथा सिडकुल थानों व देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
इन संस्थानों का डायरेक्टर अनिल कुमार निवासी माटू वाला सहारनपुर तब से ही फरार था । पुलिस ने अदालत से उसका गैर जमानती वारंट प्राप्त कर बुधवार को उसे सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार निदेशक अनिल कुमार भीम आर्मी का सक्रिय नेता बताया गया है ।