दो माह से पानी को तरस रहे नौनिहाल

0
717

कालसी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सराड़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा दो माह पूर्व पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जबकि पानी जमा करने के लिए रखी गई टंकी भी तोड़ दी गई है। इसके चलते नौनिहालों को पीने का पानी मुहैया नहीं हो रहा है। साथ ही मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में भी दिक्कतें आ रही हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र शाह ने बताया कि क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई है। जबकि, विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से पेयजल लाइन मरम्मत का प्रस्ताव भी भेजा गया है। कालसी ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सराड़ी में तीस नौनिहाल अध्ययनरत हैं। यहां एक वर्ष पूर्व नौनिहालों की सुविधा के लिए पेयजल लाइन बिछाई गई थी जबकि शौचालय के उपयोग के लिए पानी जमा करने को टंकी लगाई गई थी। दो माह पूर्व विद्यालय अवकाश के बाद असामाजिक तत्वों ने पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त करने के साथ ही पानी जमा करने को लगाई गई टंकी भी तोड़ डाली जिससे विद्यालय की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। विद्यालय में पीने के पानी की सुविधा नहीं होने से मध्याहन भोजन पकाने को दो किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जबकि पानी के अभाव में शौचालयों में भी गंदगी पसरी हुई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र शाह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत करने के साथ ही एसएमसी से पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।