वार्षिकोत्सव के लिए तोड़ी हाथी रोधी दीवार, कार्यक्रम स्थगित

0
909

हरिद्वार, राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज स्थित हरिपुर कलां से सटी हिमालयन कॉलोनी के समीप जंगल से सटी हाथी रोधी दीवार को एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव के लिए पांडाल लगाने के लिए तोड़ दिया गया। शिकायत पर मामला संज्ञान में आने पर कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, हरिपुर कलां की हिमालयन कॉलोनी जो राजाजी टाइगर रिजर्व से सटी है। यहां आए दिन जंगली जानवरों के आने का खतरा बना रहता है। इसी के चलते वन विभाग ने यहां हाथी रोधी दीवार का निर्माण करवाया था, जिससे हाथी रिहायशी इलाकों में न घुस सके। शुक्रवार को एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव के आयोजन हेतु पंडाल लगाने के लिए दीवार को तोड़ दिया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत आमंत्रित किए गए थे। दीवार तोड़े जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही पीपुल फॉर एनिमल संस्था के हेड राजेंद्र अग्रवाल व हरिद्वार यूनिट प्रभारी आदित्य शर्मा ने पार्क निदेशक और प्रमुख वन संरक्षक को पत्र भेजकर लिखित रूप से दीवार तोड़ने की शिकायत की। इस मामले में वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई की, इससे वार्षिकोत्सव को स्थगित करना पड़ा।