देहरादून में क्यों मिला इन छह स्कूलों को नोटिस ?

0
515
राजधानी दून में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के खतरे के मद्देनजर 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी के सरकारी आदेश को कुछ विद्यालय नहीं मान रहे हैं। उत्तराखंड सरकार के आदेश की अवहेलना कर खुले छह निजी स्कूलों को जिला शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजा है। ये स्कूल हैं- ब्राइटलैंड, एन मैरी, दून सरला, डीडी स्कूल, कैस्पर स्कूल और फ्यूचर एरा। यह जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने दी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी पैन्यूली ने चेताया है कि अब अगर किसी ने विद्यालय खोला तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।  उन्होंने बोर्डिंग स्कूलों को भी कक्षाओं का संचालन बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में छात्र-छात्राएं रह सकते हैं। मगर हॉस्टल व अन्य स्थानों पर सेनेटाइजेशन जरूरी है। उल्लेखनीय है कि  इससे पहले ज्यादातर बोर्डिंग स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को हॉस्टल से घर भेजने पर खतरा ज्यादा बढ़ने का अंदेशा जताया था।