(देहरादून)। भारत मौसम विज्ञान विभाग की तूफान की चेतावनी के बाद देहरादून प्रशासन ने भी एहतियात बरतते हुए स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है। इसे लेकर जिलाधिकारी देहरादून ने शिक्षा विभाग और जिला कार्यक्रम अधिकारी को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने आठ मई को आंधी-तूफान आने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद देहरादून प्रशासनल ने सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून में उत्तराखंड राज्य के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद देहरादून में अगले 48 घंटे में तेज आंधी तूफान में ओलावृष्टि जिसकी गति 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने की चेतावनी दी है। ऐसे में जनपद के शासकीय/अशासकीय व निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो पाए, इसे ध्यान में रखते हुए जनपद में कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में भी मंगलवार को एक दिवस का अवकाश घोषित किया है। बताया कि जनपद में संचालित समस्त शासकीय स्कूलों के 8 मई को बंद रहेंगे। इसे लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को भी निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। निर्देशों का पालन ना करने पर स्कूलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को एहतियात का पालन करना चाहिए और बच्चों व बूढ़ों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सतर्क रहने को भी कहा गया है।