उत्तराखंड में 31 से खुलेंगे 10वीं और 12वीं के स्कूल

0
382
ncert books uttarakhand schools

उत्तराखंड में 31 जनवरी से 10वीं और 12वीं के सरकारी और निजी स्कूल खुलेंगे। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं।

गुरुवार शाम को मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने स्कूल खोलने संबंधी आदेश जारी किया है। जिसके तहत 31 जनवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक की सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूल की कक्षाएं भौतिक रूप शुरू हो जाएंगी। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा। हालांकि, अभी कक्षा 1 से लेकर 9 तक और आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरीके से बंद रहेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। बोर्ड परीक्षार्थियों और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने का आदेश जारी हुआ है।