ठंड ने जकड़ा, कोहरे की चादर से ढका तराई 15 जनवरी तक स्कूल बंद

0
657

रुद्रपुर। बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिले के कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजि विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को 15 जनवरी तक बन्द रखने के निर्देश जारी किये गये हैं।शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को सर्दी के मद्देनजर यह दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि घोषित अवकाश अवधि के दौरान किसी भी विद्यालय के खुला पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

तराई में ठंड का सितम और कोहरे की चादर ने लोगों को गला दिया है, कडाके की ठंड से जहां लोगों की ठीठुरन बड गयी वहीं कोहरे के चलते तराई की रफ्तार भी धीमी हो गयी है, तीन दिन से लगातार छाये कोहरे ने लोगों को ठीठुरने पर मजबूर कर दिया है,तीन दिनों से  सूर्य देव लोगों को अपने दर्शन नहीं दे सके। इस पर सर्दी का सितम लोगों को पूरे दिन परेशान करता रहा तो सर्द हवाओं ने रही सही कसर भी पूरी कर डाली। चूंकि साल का यह पहला शनिवार था तो लोग दफ्तर से छुट्टी भी नहीं मार पाए। नगर निगम के अलाव भी कुछ चुनिंदा जगह पर ही दिखे। ऐसे में लोगों को खुद ही ठंड से बचने का जुगाड़ तलाशना पड़ा।

साल के पहले शनिवार को ठंड अलग ही अंदाज में थी। सोमवार को भी मौसम सर्द था और कोहरे को शहर ने जकड़ रखा था। ठंडी हवा ने लोगों को दुबके रहने पर मजबूर कर दिया। लोगों को उम्मीद थी कि शायद शनिवार को ठंड से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शनिवार को ठंड अपने रौद्र रूप में थी और रुद्रपुर का पारा लुढ़क कर सात डिग्री सेल्सियस पर आ चुका था। ऐसे में तमाम लोगों ने रजाई में दुबके रहने में ही गनीमत समझी। जबरदस्त कोहरे के साथ 11 किमी प्रति घंटे के साथ चली हवाओं ने लोगों के कंपकपी छुड़ा दी। इतना ही नहीं हवा में 57 फीसद तक नमी भी दर्ज की गई। अमूमन शहर का बाजार सुबह दस बजे तक पूरी तरह खुल जाता है, लेकिन आज शहर का नजारा भी कुछ बदला बदला था। ठंड ने शहर के बाजार पर भी अच्छा खासा असर डाला। यही वजह थी कि तमाम दुकानें अपने तय समय पर नहीं खुल सकी।