विज्ञान दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने जमकर किये सवाल

0
899

मंगलवार को पूरे देश में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया और इसी बीच नैनीताल के आर्यभट्ट प्रशिक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान(एरीज) में नैशनल एसोसिएशन ऑफ़ द ब्लांइड (नैब) के दिव्यांग स्कूली छात्र छात्राओं को खगोलीय विज्ञान की जानकारी दी गई । एरीज के विज्ञान समन्वयक आर.के.यादव ने बताया की विज्ञान दिवस के मौके पर इन दिव्यांगों को अंतरिक्ष के रहस्यों को बताने के मकसद से इस कार्यक्रम को रखा गया है । उन्होंने बताया कि इन दिव्यांग छात्र छात्राओं को वैज्ञानिक तकनीक से अंतरिक्ष से रू ब रू कराया गया वहीँ इन्हें आधुनिक युग में विज्ञान का महत्व भी समझाया गया।

Still0228_00001

इसके अलावा छात्र छात्राओं को वृत्तचित्र की आवाज का आभास कराकर स्पेस, सूर्य, टेलिस्कोप और चंद्रमा की गतिविधियों की जानकारी भी दी गयी। दिव्यांग बच्चों ने भी अपने उत्सुकता भरे सवालों को वैज्ञानिकों के समक्ष रखा जिसे वैज्ञानिकों ने सरल भाषा में इन बच्चों को समझाया । एरीज के प्रभारी निदेशक वाहबुद्दीन ने दिव्यांग बच्चों के साथ अपना ज्ञान बाटा । विज्ञान दिवस मानाने हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचे नैब स्कूल के इन दिव्यांग बच्चों में काफी उत्साह दिखी । दिव्यांग छात्रा पूजा मेहता ने बताया कि ये हमारे जीवन के लिए एक नया ऐहसास जैसा है और यहाँ हमने अंतरिक्ष विज्ञान और देश के शीर्ष वैज्ञानिकों के बारे में जाना । वहीँ दिव्यांग छात्रा संगीता बिष्ट ने भी कहा कि उन्हें यहाँ आकर बहुत ख़ुशी मिली मिली है।