कांवड़ियों के साथ पुलिस के गाली-गलौज का वीडियो वायरल, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

    0
    351
    कांवड़ियों
    FILE/REPRESENTATIVE

    महाशिवरात्रि के पावन पर्व से पहले बड़ी संख्या में कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचना शुरू है। जिसके लिए प्रशासन ने पैदल यात्रा के साथ ही व्यवस्थाएं बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं। कांवड़ यात्रा की व्यवस्था बनाने को लेकर बीते दिनों पुलिस और कांवड़ियों की कहासुनी हो गई।

    कहासुनी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक एएसआई, कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं। एक मार्च को महाशिवरात्रि है। महाशिवरात्रि से पूर्व भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा पर हैं।

    उल्लेखनीय है कि हर साल सावन में शुरू होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा कोरोना संकट के चलते स्थगित हो गई थी। देश के अलग-अलग हिस्से से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेते हैं। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए सरकार को उनकी पैदल यात्रा के लिए भारी इंतजाम करना पड़ता है। दूसरी ओर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज कर रहा है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। हरिद्वार में भक्ति की धुन में लीन कांवड़ियों की जुबां पर बम-बम भोले के जयकारे पूरे शहर में साफ सुने जाते हैं। दूर-दूर से हरिद्वार आ रहे कांवड़िये जहां ठंड के चलते दिन में पैदल सफर कर रहे हैं।

    शासन-प्रशासन की व्यवस्था से कांवड़िये भी काफी खुश हैं, लेकिन ऐसे में कुछ पुलिसकर्मियों की हरकत पूरे पुलिस महकमे को बदनाम कर रही है। श्यामपुर क्षेत्र का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक एएसआई जल लेकर वापस लौटते कांवड़ियों के साथ गाली-गलौज करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसे कांवड़ये ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस मामले में अब एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।