मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद: एसडीएम

0
736
काशीपुर। कटोराताल पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में हुई जियाउद्दिन की मौत के मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है जिसमें बिना वर्दी वाले कुछ पुलिस कर्मी उनके घर आकर दबाव बना रहे हैं और उनको धमकी दे रहे हैं।वहीं उन्होने कहा कि एसडीएम द्वारा मजिस्ट्रीयल जांच के दौरान उन पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है।

सोमवार को एसडीएम ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि उनपर दबाव बनाने के आरोप निराधार व बेबुनियाद है। और परिजनों को विशवास में लेकर उनके भी बयान मीडिया के सामने करवाये। दूसरी तरफ अधिवक्ता नें कहाँ कि हाईकोर्ट में आगामी तारीख पर वो इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे और जांच को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर करेंगे।