पेंशन के लिए भटकते वृद्ध से बोले अधिकारी पहले लाओ सुरती फिर होगा काम

0
913

रुद्रपुर, एसडीएम ने ब्लाक में छापा मारा तो सहायक समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर में महीनों से लंबित पत्रावलियों को कब्जे में ले लिया। यहां सहायक समाज कल्याण अधिकारी एक वृद्ध को टहलाते हुए मिले। इसी वृद्ध से अफसर ने सुरती का पैकेट भी मंगा लिया, जिस पर एसडीएम ने सहायक समाज कल्याण से नाराजगी भी जताई।

ब्लाक परिसर में जन सुनवाई के लिए कैंप लगा था, जिसमें फरियादी नदारद थे। कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम रोहित मीणा को निरीक्षण में पता चला कि सहायक समाज कल्याण अधिकारी बीडी राणा भूरारानी निवासी वृद्ध चंद्रपाल पुत्र गंगाराम को वृद्धावस्था पेंशन के लिए लंबे समय से टरका रहा है। उन्होंने चंद्रपाल से पूछताछ तो उसने बताया कि वह नौ महीने से पेंशन स्वीकृति के लिए भटक रहा है, उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

आज भी जब वह उक्त अधिकारी से अपनी फरियाद लेकर आया तो उससे सुरती का पैकेट मंगाया गया। पैकेट लाने के बाद जब उसने अपनी पेंशन के बावत बात की तो उसे रविवार को आने को कहा गया। जिस पर एसडीएम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी को आड़े हाथों लिया, कहा कि रविवार को क्यों बुलाया जा रहा है? सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि काम का बोझ अधिक होने के कारण उसने छुट्टी के दिन बुलाया है। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए उसकी पत्रावलियां चेक की तो वहां महीनों से लंबित आवेदन रखे थे, जिन्हें एसडीएम ने अपने कब्जे में ले लिए। साथ ही सहायक समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि चंद्रपाल की पत्रावली का निस्तारण आज ही कर दें। एसडीएम का कहना है कि वह जिलाधिकारी को सही स्थिति से अवगत कराएंगे।