एसडीएम ने हेमकुंड यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

0
695

गोपेश्वर, आगामी 25 मई से शुरू होने वाले सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड लोकपाल की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी जोशीमठ ने योगेन्द्र सिंह ने गोविंदघाट में यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्धारित समय से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उप जिलाधिकारी ने हेमुकुंड लोकपाल यात्रा के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, खाद्यान्न भंडारण, साफ-सफाई, शौचायल सहित अन्य व्यवस्थाओं को 10 मई तक पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। हेमकुंड यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को निर्धारित समय से पूरा करने को कहा। सभी घोड़े-खच्चरों का भी अनिवार्य रूप से पंजीकरण की किया जाए। घोड़े-खच्चर के स्वामियों, होटलों एवं ढाबों में कार्यरत कार्मिकों का भी पुलिस वेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सभी होटलों, ढाबों में रेट लिस्ट चस्पा करने तथा घोड़े-खच्चरों के भाड़े, किराये की दर 25 अप्रैल तक जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

हेमकुंड यात्रा रूट पर भूस्खलन जोन पर किये जा रहे ट्रीटमेंन्ट कार्यों को पांच मई तक पूरा करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए। वन विभाग को ईको विकास समिति गोविंदघाट की समय-समय पर माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें नियत स्थानों पर तैनात रखने को कहा।

एई लोनिवि ने आश्वस्त किया की 10 मई तक यात्रा मार्ग पर संचालित सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा। पेजयल विभाग के अधिकारी ने बताया कि यात्रा मार्ग पेयजल की व्यवस्था हेतु टैंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है तथा पांच मई तक सभी टीपीएसपी एवं स्टैंड पोस्टों को चालू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर गोविंद घाट गुरूद्वारा समिति के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह, नंदा देवी वनप्रभाग के एसडीओ टीएस शाह आदि मौजूद रहे।