एसडीएम ने व्यापारियों को नाली के बाहर सामान सजाने पर दी कार्यवाही की चेतावनी

0
760

रुद्रपुर, एसडीएम व नगर आयुक्त ने नगर निगम की टीम के साथ बाजार में दौरा करके व्यापारियों को नाली के बाहर सामान सजाने पर हिदायत दी तथा कल से चालान कराने की कार्यवाही शुरू करने की चेतावनी दी। साथ ही यह भी कहा कि यदि चालान से हालात नहीं सुधरे तो व्यापारियों का सामान जब्त कर लिया जाएगा। प्रशासनिक टीम ने व्यापारियों को अपनी दुकानों के आगे फड़ खोखे लगवाने से बाज आने को कहा।

गौरतलब है कि गत दिवस व्यापार मंडल की पहल पर बाजार की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बैठक हुई थी। जिसके तहत बुधवार को एसडीएम रोहित मीणा, नगर आयुक्त जयभारत सिंह व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने विधवानी मार्केट से लेकर पूरे बाजार में दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर रखने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि कल से चालान प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यदि चालान के बाद भी व्यापारी नहीं मानें तो दुकानों के आगे रखा सामान नगर निगम की टीम जब्त कर लेगी। उन्होंने फड़ व ठेले हटाने के निर्देश दिए। खासतौर पर गुड़ मंडी के समीप लगे ठेले प्रशासन ने हटवा दिए। वहां साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने की हिदायत दी।