पुलिस व एसडीआरएफ ने किया महिला का रेस्कयू

0
642

पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल ने 10:20 बजे रायवाला पर सूचना दी कि गौरी माफी में एक महिला अपनी भैंस चराने के लिए गई थी। उसकी भैंस अचानक नदी पार चली गई, अपनी भैंस लेने के लिए वह महिला नदी पार जा रही थी कि अचानक नदी में बरसाती पानी तेज बहाव के साथ आ गया तथा पानी का स्तर काफी बढ़ गया था, जिससे महिला पानी के बीच में फस गई है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी व वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय भारती राहत-बचाव सामग्री के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस संबंध में कंट्रोल के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर पाया की एक महिला बरसाती नदी के एक टीले पर खड़ी है और उसके चारों और काफी जलस्तर भरा हुआ है।

मौके पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ के कर्मचारी गणों के साथ राहत बचाओ सामग्री के साथ महिला को बचाने के लिए टीम गठित की गई। टीम ने  बड़ी मेहनत व मशक्कत के बाद बरसाती नदी के तेज बहाव को पार करते हुए राहत बचाव उपकरणों की मदद से महिला को सकुशल बाहर निकाला गया। स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ के कर्मचारी के इस कृत्य से जनता ने भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।