नन्दा देवी की डोली पार कराने एसडीआरएफ रवाना

0
957
लोकजात

गोपेश्वर, हिमालय की आराध्या नन्दा देवी की हर छह माह में निकलने वाली यात्रा डोली सोमवार को जब चमोली जिले के विकास खंड घाट के स्यांरी से बंगाली गांव की ओर रवाना हुयी तो दोंनो गांवों के बीच बहने वाले गदेरे में आये पानी के उफान को देखते हुये ग्रामीणों व डोली के साथ चल रहे यात्रियों ने पुलिस से सहायता का संदेश भिजवाया। संदेश मिलते ही पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने एसडीआरएफ की टीम को स्थल की ओर रवाना किया।

चमोली में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुरुड नन्दादेवी मंदिर से मां नन्दा देवी की डोलियां गांवों से गुजरते हुये ध्याणियों भक्तों को दर्शन देती हुयी हिमालय जातीं हैं। इस बार भी यह आयोजन परंपरागत ढंग से आयोजित हो रहा है। भारी वर्षा के बाबजूद भी ग्रामीणों, भक्तों में यात्रा को लेकर उत्साह और श्रद्धा देखते ही बन रही है। यात्रा के पडाव और यात्रा मार्ग में आने वाले गांवों के लोग, डोलियों का स्वागत कर रहे हैं। श्रृंगार सामाग्री भेंट, पूजा के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद काखडी, मुंगरी (ककडी, मक्का) नंदादेवी को भेंट की जा रही है। सोमवार को जब बधाण की डोली स्यांरी बंगाली की ओर रवाना हुयी तो जानकारी मिली कि गदेरे का जल स्तर बहुत बढा है। जिससे डोली पार कराने में परेशानी आ रही है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम सहायता के लिये रवाना की गयी।