लॉकडाउन में कोटा में फंसे 411 उत्तराखंड के छात्रों को मिला एसडीआरएफ का सहारा

    0
    653
    एसडीआरएफ

    देशव्यापी लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड सरकार ने कोटा में फँसे उत्तराखंड के छात्रों को सकुशल वापस बुला लिया है। इस काम को एसडीआरएफ ने अंजाम दिया।एसडीआरएफ की तरफ़ से इस मुहिम का नेतृत्व सेनानायक एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट ने किया।

    ग़ौरतलब है कि यह अभियान रविवार 19 अप्रैल को शुरू हुआ था और इसके तहत 39 एसडीआरएफ के जवानों का एक दल सब इंस्पेक्टर विपिन बिष्ट के साथ 8:30 बजे देहरादून से आगरा को रवाना हुआ। इस अभियान में  उत्तराखंड परिवहन की दो बसों की सहायता ली गई। प्रशासनिक कारणों से कोटा से आने वाले छात्रों की बसों का स्टेजिंग एरिया आगरा के स्थान पर मथुरा बनाया गया। यहां पर एसडीआरएफ की टीमें 19 अप्रैल दोपहर 15: 30 बजे पहुंची।  सब इंस्पेक्टर विपिन बिष्ट द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज़रूरी कार्यवाई पूरी की।

     एसडीआरएफरात को छात्रों का कोटा से मथुरा पहुंचने का सिलसिला आरम्भ हुआ। स्टेजिंग एरिया में ही सभी छात्र-छात्राओं का मेडिकल परीक्षण किया गया। इसके साथ साथ कुमाऊँ और गढ़वाल के छात्र छात्राओं के लिये अलग-अलग बसों की व्यवस्था की गई। इस सब के दौरान सोशियल डिस्टेंस का सख़्ती से पालन किया गया। बसों में बिठाने से पहले सभी को मास्क दिये गये और सेनेटाइज किया गया। हर बस के लिये एक फर्स्ट एड बॉक्स, और आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये एक पेरामेडिक को भी टीम में रखा गया।

    इस सबके बाद अगले दिन 20 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे पहली बस ने मथुरा से हल्द्वानी का सफ़र शुरू किया। इस अभियान की आख़री बस ने दोपहर दो बजे ऋषिकेश के लिए प्रस्थान किया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 411 छात्र छात्राओं को उत्तराखंड लाया गया। जिसमें 262 को हल्द्वानी और 149 छात्र छात्राओं को ऋषिकेश लाया गया।

    एसडीआरएफ

    कोटा से उत्तराखण्ड आये सभी छात्र छात्राओं को क्वारन्टीन किया गया है और साथ ही अभियान में शामिल हुए सभी एसडीआरएफ कर्मियों को भी हल्द्वानी ओर ग्राफिक एरा देहरादून में क्वारन्टीन किया गया है।

    कोटा से टिहरी पहुंचे छात्रों ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
    कोटा में फंसे स्कूली बच्चों को लेकर रोडवेज की बस कलक्ट्रेट परिसर पहुंची तो छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का आभार जताया। यहां पहुंचे स्कूली छात्रों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा।
    ऋषिकेश से रोडवेज की बस कोटा के ऐलैन स्कूल में फंसे 11 बच्चों को लेकर नई टिहरी कलक्ट्रेट परिसर में पहुंची। इनमें 5 बच्चे टिहरी के विभिन्न क्षेत्रों व 6 बच्चे उत्तरकाशी के शामिल हैं। टिहरी के बच्चों को छोड़ने के बाद बाकी 6 बच्चों को उत्तरकाशी छोड़ने के लिए बस रवाना हुई।

     

    कोटा से आये छात्रों की संख्या:

    अल्मोड़ा 14
    बागेश्वर 03
    चम्पावत 19
    पिथौरागढ़ 31
    नैनीताल 50
    रुद्रपुर 145

    कुमाऊँ मंडल आने वाले छात्रों की संख्या: 263

    गढ़वाल मंडल
    पौड़ी 19
    टिहरी 05
    चमोली 07
    उत्तरकाशी 06
    रुद्रप्रयाग 03
    हरिद्वार 66
    देहरादून 42

    गढ़वाल मंडल आने वाले छात्रों की संख्या: 148