आदि कैलाश यात्रा मार्ग में फंसे 42 लोगों को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

0
415

आदि कैलाश यात्रा मार्ग में फंसे 42 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया है। यह सभी लोग ठीक हैं। एसडीआरएफ की टीम इन सबको उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला पहुंचाया है। एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार ने बुधवार सुबह यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह सभी लोग धारचूला से तीन किलोमीटर आगे अचानक मौसम खराब होने की वजह से रास्ते में फंस गए थे। यह सूचना मंगलवार को मिलते ही सभी को वहां से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इन सभी को नारायण आश्रम के रास्ते सकुशल धारचूला पहुंचाया गया।