हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाने के दौरान एक कांवड़िया गंगा की लहरों में फंस गया। जिसे एसडीआरएफ और पुलिस ने बाहर निकाल लिया।
बताया जा रहा है कि कांवड़िया गंगा में डुबकी लगाने आया था इस दौरान लहरों की चपेट में आकर गंगा में डूब गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि यह शिवभक्त गंगा में ही डूबता चला गया। यह देख आस-पास खड़े लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया, तभी गंगा घाट पर तैनात एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने गंगा में छलांग लगा दी। घटना हरिद्वार के कांगड़ा घाट की है।
बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया गया। जिससे वहां उपस्थित भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। बतादें कि कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार में इस समय भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है, वहीं बारिश के कारण गंगा उफान पर हैं। जिसके चलते आए दिन नदियों में डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं।