उत्तरकाशी: गौमुख-तपोवन में फंसे ट्रैकरों को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

0
308
एसडीआरएफ

उत्तरकाशी में गौमुख-तपोवन ट्रैक में फंसे 7 सदस्यीय ट्रैकिंग दल को एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। एसडीआरएफ टीम ने लगभग 24 किलोमीटर पैदल चलकर ट्रैकरों को खोजा।

ट्रैकिंग दल में एक गाइड, 3 ट्रैकर व 3 पोर्टर शामिल थे। यह ट्रैकिंग दल गंगोत्री से तपोवन की ओर जा रहा था। मौसम खराब होने के कारण सभी बीच रास्ते में फंस गये। इसके बाद एसडीआरएफ ने ट्रेकिंग दल को रेस्क्यू कर सुरक्षित गंगोत्री लाया। दल में राहुल चंदेल पुत्र रविन्द्र सिंह उम्र 38 निवासी रेस कोर्स देहरादून, मनोहर तोमर पुत्र सतेंद्र तोमर उम्र 28 निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश, देवेश तोमर पुत्र सतेंद्र तोमर उम्र 36 निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश, गाइड राकेश रावत निवासी भटवाड़ी, कृष्णा (पोर्टर) निवासी नेपाल, गणेश (पोर्टर) निवासी नेपाल, तिलक (पोर्टर) निवासी नेपाल शामिल थे।