एसडीआरएफ की सूझबूझ से कांवड़िए की जान बची

0
649

ऋषिकेश- पहाड़ों से हो रही बारिश से गंगा नदी उफान पर है साथ ही सावन का महीना के चलते कांवड़ यात्रा भी अपने चरम पर है। रोज हजारों की संख्या में कांवड़िए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं और यहां से गंगा स्नान करके जल भर के नीलकंठ महादेव के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। गंगा के उफान के चलते लगातार डूबने की घटनाएं बढ़ती जा रही है, ऐसा ही एक हादसा राम झूला घाट पर हुआ जिसमें एसडीआरएफ की सूझबूझ से कांवड़िए की जान बच गई, गंगा में डूब रहे कावड़िये को एसडीआरएफ पुलिस ने रेस्क्यू कर गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाला।

पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में कावड़ यात्रा में आया कावड़िया रामझूला स्थित गंगा नदी में स्नान कर रहा था, तभी नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा, कावड़िये को डूबता देखकर अन्य कावड़ियों ने शोर मचाया, जिस पर एसडीआरएफ की टीम में शामिल उपनिरीक्षक कवींद्र सजवाण ने अपनी टीम के साथ गंगा में डूब रहे मयंक कुमार पुत्र मनेंद्र कुमार निवासी दयानन्द नगर, शामली को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला, वही कावड़िये ने भी बचाव दल का आभार जताया।