एसडीआरएफ का दल सतोपन्थ पर्वत अभियान के लिय रवाना

0
913

उत्तराखण्ड राज्य के हिमालय क्षेत्रों में होने वाली किसी भी दुर्घटना, खोज एवं बचाव अभियानों के दौरान नुकसान को कम कर सफलता पाने और टेक्नीकल कार्यशैली एवं कार्यक्षमता बढ़ाये जाने व एसडीआरएफ माउण्टेनिंयरिग टीम को ऊचाईं वाले क्षेत्रों में प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए एमए गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने पुलिस मुख्यालय देहरादून से एसडीआरएफ के 17 सदस्यों के दल को सतोपन्थ पर्वत(ऊचाँई-23263 फीट) अभियान के लिय फ्लैगआफ किया। जिसका निर्देशन संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ और नेतृत्व नवनीत सिंह भुल्लर करेंगे।

2

इस प्रशिक्षण में भाग करने वाले सभी एसडीआरएफ अधिकारी/कर्मचारियों ने पहले नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) उत्तरकाशी से बेसिक, एडवांस व सर्च रेस्क्यू माउण्टेनिंयरिग ट्रेनिंग ली है।इस अवसर पर अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी/फायर सर्विस, आदि अधिकारी उपस्थित रहे।