केबीसी: नए सीजन की तैयारी में बिग बी, शेयर की तस्वीर  

0
538
टेलीवि‍जन का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) का 11वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर केबीसी के 11वें सीजन की मेजबानी के लिए तैयार हैं। अमिताभ ने केबीसी के सेट से एक तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की है। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि..लो शुरू हो गया.. मस्ती के बीच ..इसको शुरू हुए 19 साल हो गए…11वां सीजन.. !
अमिताभ बच्चन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को वर्ष 2000 से होस्ट कर रहे हैं। यह शो इंटरनेशनल शो ‘हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर’ पर आधारित भारतीय शो है। एक बार फिर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन देश के लाखों-करोड़ों लोगों के सपने पूरे करने जल्द ही  सोनी टीवी पर हाजिर होंगे। कुछ दिन पहले शो का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें बिग बी नई सोच और एक नई उम्मीद का बीज उगाते दिख रहे हैं।
बिग बी ने शो का टीजर ट्विटर पर शेयर किया था। हाल में बिग बी ने फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग लखनऊ में पूरी है। फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे। यह फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। फिल्म गुलाबो सिताबो का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है, वहीं पीकू फेम जूही चतुर्वेदी ने फिल्म की कहानी लिखी है।