गंगोत्री-यमुनोत्री में पहली बर्फबारी से ठंड का आगाज़

0
732
बर्फबारी

यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी के साथ ही सर्दियों का आगाज हो गया है। सोमवार शाम को करीब आधा घंटे चली बर्फबारी के बाद धामों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, जबकि निचली घाटियों में भी ठिठुरन बढ़ गई है।

धामों में अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहित पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि धाम में सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे।

दोपहर करीब डेढ़ बजे यहां हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक चली बर्फबारी से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि ऊपरी इलाकों यानि की गंगोत्री,यमुनोत्री,पिथौरागढ़ में मौसम में बदलाव जरुर आ रहा है लेकिन इससे मैदानी क्षेत्रों में ज्यादा फर्क नही पड़ेगा।ऊपरी क्षेत्रों में बर्फीली बारिश होने की वजह से मौसम जरुर ठंडा हो गया है लेकिन इससे निचले क्षेत्रों में ज्यादा परिर्वतन देखने को नहीं मिलेगा और ठंड अपनी रफ्तार से ही पड़ेगी।दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 30.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सिंह ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग हर चौथे दिन ही ऐसी बर्फबारी देखने को मिलेगी।

जहां एक तरफ मैदानी क्षेत्रों में दिन में धूप होने की वजह से थोड़ी गर्मी महसूस की जा रही हैं वहीं शाम होते ही ठंडी हवाओं का एहसास होने लगी है जिससे लोगों के गरम कपड़े बाहर निकल गए हैं।। तीर्थ धामों व ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के साथ ही जिले में ठंड का आगाज हो गया है।