नैनीताल में मौसम का पहला हिमपात

0
305
नैनीताल

प्रकृति का स्वर्ग कही जाने वाली सरोवरनगरी नैनीताल में प्रकृति हर मौसम में अपने सबसे खूबसूरत नेमत बरसाती है। गुरुवार रात्रि से प्रदेश के निचले इलाकों में शुरू हुई पहली शीतकालीन वर्षा में ही नगर की सबसे ऊंची, समुद्र सतह से 2611 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैना पीक चोटी पर सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास हिमपात हुआ। यहां बर्फ की सफेद चांदी सी चादर बिछ गई है। इसके बाद नैना पीक चोटी से नैनीताल नगर का सुंदर नजार भी दिखाई दे रहा है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश की 3000 मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना जताई थी। नगर में रात्रि करीब एक बजे से बारिश-बूंदाबांदी शुरू हो गई थी, जो सुबह भी जारी रही। इस दौरान सुबह साढ़े 9 बजे के करीब नैना पीक चोटी पर हिमपात हुआ। नगर के निचले हल्द्वानी रोड स्थित ताकुला गांव तक हल्के हिमकण गिरे, लेकिन नगर में भी यह हिमकण अपेक्षित कम तापमान नहीं होने के कारण टिक नहीं पाए।