आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली अपार सफलता में सबसे बड़ा योगदान था, जहां से फिल्म ने एक हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया और सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इस महाकामयाबी के बाद आमिर खान की कंपनी अपनी नई फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ को भी चीनी भाषा में डब करके वहां रिलीज करने की योजना पर काम कर रही है।
इस योजना पर काम कर रही टीम के सदस्यों के मुताबिक, इस काम में दो महीने लग सकते हैं और साल के अंत तक फिल्म के चीनी वर्शन को वहां रिलीज किया जा सकता है। भारत में पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 40 करोड़ के आसपास का कारोबार किया है।
आमिर खान इसलिए भी खुश हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के सिनेमाघर में उनकी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, वहां ये फिल्म 5 करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी है। आमिर खान की दंगल पाक सिनेमाघरों में इसलिए रिलीज नहीं हुई थी, क्योंकि फिल्म में से राष्ट्रगान हटाने की पाक सेंसर बोर्ड की मांग को आमिर ने खारिज कर दिया था