उत्तराखंड में सुरक्षा बलों के साये में होगा चुनाव

0
437

देहरादून,  लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड में सुरक्षा बलों की 30 कंपनियां तैनात होंगी। यह कंपनियां चीन और नेपाल सीमा पर कड़ी नजर रखेंगी। 15 मार्च तक संबंधित जिलों में इनकी तैनाती हो जाएगी। उत्तराखंड के दो मैदानी क्षेत्र ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए हैं, यह काफी संवेदनशील हैं।

पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रहेगी। हर जनपद में नोडल अधिकारी बनाकर सुरक्षा बलों के रुकने की व्यवस्था की गई है।उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने चुनाव आयोग से अर्द्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों की मांग की थी। आयोग ने पहले चरण में अर्द्धसैनिक बलों की 30 कंपनी आवंटित की हैं।

रतूड़ी का कहना है कि, “सुरक्षा बलों की यह कंपनियां 15 मार्च तक संबंधित जनपदों में पहुंच जाएंगी और शेष सुरक्षा बल 11 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले उपलब्ध हो जाएंगे। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि चुनावी दृष्टि से उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के पुलिस उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी। सीमांत राज्यों से जुड़ी सीमाओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ हर सीमा पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।”