दून में स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा

0
603

देहरादून में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर्व को लेकर रेलवे ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। स्टेशन पर आने-जाने वाले हर संदिग्ध यात्रियों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलर्ट को ध्यान में दखते हुए जीआरपी ने सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। रेलवे स्टेशन पर सुबह से यात्रियों की तलाशी का अभियान शुरू हो गया और इस दौरान संदिग्ध वस्तु को खुलवाकर मेटल डिटेक्टर से चेक करके देखा गया।

देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक करतार सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते स्टेशन पर आने जाने वाले हर एक-एक यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही स्टेशन से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ियों में रेलवे पुलिस प्रवेश कर चेंकिग कर रही है। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस के अलावा सेना के जवान भी स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर तैनात।

रेलवे पुलस के इस्पेक्टर अनूप सिन्हा ने बताया कि, “त्योहार के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट हैं। संदिग्ध की तलाशी और उनके सामानों को खुलवाकर चेक किया जा रहा है।” एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि, “स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर बम निरोधक दस्ते से चेकिंग कर रहे हैं।”