अमित शाह के देहरादून दौरे के चलते कड़े सुरक्षा इंतजाम

0
683

भा.ज.पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह के देहरादून दौरे के चलते सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र की अध्यक्षता में जिलाधिकारी देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक यातायात ने पुलिस लाईन देहरादून में ब्रीफिंग की।

ब्रीफिंग के दौरान अमित शाह के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने ने लिया निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त किये गए सभी अधिकारी/कर्मचारियों से उनके ड्यूटी स्थलों के महत्व तथा सार्थकता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अपने-अपने ड्यूटी स्थलों पर निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व उपस्थित होकर आस पास के स्थानों को भली प्रकार चैक करने तथा अपने-अपने प्रभारी अधिकारी के साथ सामंजस्य स्थापित कर किसी भी संधिक्त गतिविधि की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, सी.डी.ओ. देहरादून, ए.डी.एम. देहरादून व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

सुरक्षा के लिये नियुक्त किए गए पुलिस बल:

पुलिस अधीक्षक/ अपर पुलिस अधीक्षक- 7
पुलिस उपाधीक्षक – 7
प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष – 19
उपनिरीक्षक – 90
मुख्य आरक्षी – 12
आरक्षी – 455
महिला आरक्षी- 44
टीयर गैस – 5 पार्टी।
पीएसी – 5 कंपनी, 1 प्लाटून (पुरुष), 2 प्लाटून (महिला)