देहरादून, वर्तमान में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों से महिलाओं को सुरक्षित व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, ने नारी सशक्तिकरण/ आत्मरक्षा के लिये निःशुल्क सैल्फ डिफेन्स समर कैम्प का आयोजन पुलिस लाईन, देहरादून में दिनांक 15 मई 2018 से दिनांक 15 जून 2018 तक किया जा रहा है।
देहरादून शहर के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, उक्त कैम्प में न सिर्फ स्कूली बच्चे बल्कि महिला वर्ग, जो इस सैल्फ डिफेन्स समर कैम्प में भाग लेने के इस्छुक हैं, प्रतिभाग कर सकते हैं । उक्त कैंप में पुलिस के प्रशिक्षित ट्रेनरों व उनकी टीम द्वारा महिलाओं व बच्चों को आत्मरक्षा के लिये जुडो व ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताइक्वांडो का प्रशिक्षण भूपेंद्र सिंह व उनकी 8 सदस्यीय टीम तथा जुडो का प्रशिक्षण किरण नेगी व उनकी 5 सदस्यीय टीम द्वारा दिया जाएगा।
प्रशिक्षण आयोजन स्थल :-
पुलिस लाईन स्टेडियम, देहरादून।
बैच टाईमिंग –
जुडो – प्रातः (06.00 – 08.00 ) बजे
ताइक्वांडो – सायं (17:00- 19.00)बजे
नोडल अधिकारी :- श्री राकेश देवली, क्षेत्राधिकारी यातायात, देहरादून, 9411112131