लक्ष्मण झूला और राम झूला पर सेल्फी लेना हुआ प्रतिबंधित

0
2372

ऋषिकेश, अगर आप सेल्फी के दीवाने हैं और ऋषिकेश बोलना चाह रहे हैं तेरे सूचना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला और राम झूला पर अब पर्यटक सेल्फी नहीं ले सकेंगे, अगर सेल्फी ली तो जुर्माना भरना पड़ेगा।

विश्व के कोने कोने से आए पर्यटक लगातार ऋषिकेश को अपनी यादों में जिंदा रखने के लिए राम झूला और लक्ष्मण झूला पर पुल के साथ और गंगा के साथ एक सेल्फी जरूर लेते थे, जिससे उनकी यादें हमेशा तरोताजा रहती थी, साथ ही सोशल मीडिया पर यह फोटो है बहुत ज्यादा पसंद की जाती थी। लेकिन लगातार चलती भीड़ के चलते पुल पर हमेशा सेल्फी वालों से जाम की स्थिति बनी रहती है जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने राम झूला और लक्ष्मण झूला पुल ओपन सेल्फी लेना प्रतिबंधित कर दिया है । यदि कोई पकड़ा जाता है , तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी ।

यह जानकारी देते हुए लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि, “एडीजी अशोक कुमार के आदेशानुसार पुलिस ने यह कदम उठाया है , सेल्फी लेने के चक्कर में झूला फूलों पर यातायात बाधित हो जाता है , जिससे पर्यटकों को परेशानी होती है पुलिस ने पर्यटक और स्थानीय लोगों को जागरुक करने के लिए फ्लेक्स बोर्ड लगा दिए हैं,” पुलिस निगरानी भी रखेगी कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।