पर्यावरण मंत्री ने की ‘सेल्फी विद सैप्लिंग’ अभियान की शुरुआत

0
843
selfie with sapling on world environment day
Selfie with Sapling

नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदिरा पर्यावरण भवन में पौधरोपण कर ‘सेल्फी विद सैप्लिंग’ अभियान की शुरुआत की।

यह अभियान जनभागीदारी से वृक्षों का महत्व समझाने और लोगों को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करने से जुड़ा है। सरकार की ओर से लोगों को पौधा लगाकर उसके साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आग्रह किया गया है।

इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री के साथ क्रिकेटर कपिल देव, फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, केन्द्रीय मंत्री बाबूल सुप्रियो और लोक गायिका मालिनी अवस्थी मौजूद रहीं।

जावड़ेकर ने कहा कि विश्वभर में पर्यावरण दिवस पांच जून को मनाया जाता है। कुछ राज्यों और लोगों का मानना है कि यह समय पौधा लगाने का सही अवसर नहीं है क्योंकि भारत में वर्षा ऋतु के दौरान वृक्ष लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ों से हमें इतनी ऑक्सीजन मिलती है कि जिसके लिए हमें आठ से नौ पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही वन विभाग की मदद से स्कूलों में नर्सरी की पाठशाला शुरू करेंगे, जहां बच्चों को बीजरोपण सिखाया जाएगा और सालाना नतीजों के अवसर पर उन्हें इन पौधों को अपने साथ ले जाने का अवसर मिलेगा।

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि भारत के हर लोकगीत में वृक्षों का महत्व उजागर किया गया है। इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में नीम, पीपल और कदम के पेड़ से जुड़े गीत सुना कर अपनी बात रखी।

फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि वह पर्यावरण मंत्री की इस बात से सहमत हैं कि विकास और पर्यावरण के बीच हमें संतुलन बनाना चाहिए। हमें केवल न केवल पौधे लगाने चाहिए बल्कि वह वृक्ष बने इस बात की भी चिंता करनी चाहिए।

सरकार की इस मुहिम में लोग भी शामिल होकर सोशल मीडिया पर लगातार अपनी-अपनी भागीदारी के तहत पौधों के साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इसमें आम जन से लेकर खास जन तक सभी शामिल हैं। इससे पहले राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।