EXCLUSIVE: जीतेंद्र सिंह ने पायलट पर साधा निशाना, कहा राजनीति जनसेवा है, स्वयं सेवा नहीं

0
781
जीतेंद्र सिंह
(मसूरी) राजस्थान में कांग्रेस के अंदर चल रही सियासी घमासान पर राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीतेंद्र सिंह ने सामने आकर कहा है कि, “कांग्रेस के पास संख्या बल मौजूद है और सरकार स्थिर है।”
बाग़ी नेता सचिन पायलट से अपने पुराने संबंधों के बारे में बात करते हुए जीतेंद्र सिंह ने कहा कि, “वो आज इस जगह पर कांग्रेस पार्टी के कारण हैं। 40 साल की उम्र में वो डिप्टी सीएम बने, 28 साल की उम्र में सांसद, 35 साल की उम्र में केंद्रीय मंत्री और उन्होने संचार, और कम्पनी मामलों के मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग सँभाले  इसके साथ साथ उन्हें पीसीसी चीफ़ भी बनाया गया। यह सब कांग्रेस पार्टी के कारण मुमकिन हो सका।”
जीतेंद्र सिंह
पार्टी में युवा नेताओं की अनदेखी के सवाल पर जीतेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी में ऐसा कई युवा नेता हैं जो आज की तारीख़ में अपने अपने कार्यक्षेत्र में सफल हैं, और, इसका श्रेय कांग्रेस के साथ साथ राहुल गांधी को जाता है।
“अगर पार्टी में किसी ने युवा नेताओं को आगे लाया है तो वो राहुल गांधी हैं। मैं कश्मीर से कन्याकुमारी तक हज़ारों ऐसे युवा नेताओं के नाम गिना सकता हूँ जिन्हें राहुल गांधी ने आगे आने में मदद की है।”
जीतेंद्र सिंह कहते हैं कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीति में जन सेवा के ऊपर स्वयं की सेवा हावी हो गई है। हमारे युवा नेता कई बार यह बात भूल जाते है कि वो राजनीति में लोगों की सेवा करने आये हैं ख़ुद की नहीं  और यही हमारे कुछ युवा नेताओं के साथ परेशानी है।”