अमित शाह और राजनाथ सहित बड़े राजनेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

0
485

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े राजनेताओं ने आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान को हराने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान पर एक और प्रहार और परिणाम समान है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस शानदार जीत का जश्न मना रहा है।”

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में आईसीसी विश्व कप के 22वें मैच में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। भारतीय टीम ने इस जीत के लिए शानदार और अद्भुत  क्रिकेट खेला। हम सभी को टीम इंडिया पर गर्व है।”

खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने ट्वीट किया, “मैंने पहले ही कहा था कि भारतीय टीम जीतेगी। लड़कों को बधाई!”

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ एक और शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। मैं अपने खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, “शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई,टीम ने देश को गौरवान्वित करना। पाकिस्तान हार गया, लेकिन उन्होंने (पाकिस्तान) निश्चित रूप से अपने प्रदर्शन से ट्वीटर को और अधिक मनोरंजक बना दिया।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “अच्छी तरह से खेली टीम इंडिया। शानदार जीत के लिए बधाई। जय हिंद!”

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा, “पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। आपने लगातार देश को गौरवान्वित किया है। धन्यवाद!”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके डिप्टी सचिन पायलट ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।

गहलोत ने ट्वीट किया,  “पाकिस्तान पर इस शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। आपने सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है!” ।

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लिखा, “पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय क्रम को बनाए रखने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि आप विश्व कप जीतकर देश का सम्मान बढ़ाएंगे। हमें टीम इंडिया पर गर्व है।”