कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद

0
459
नई दिल्ली/मुम्बई, कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। लगातार तीन दिनों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लग गया। सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी 70 अंक फिसला । आज बाजार में दबाव बैंकिंग सेक्टर के शेयरों की वजह से बना। बैंक निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा गिरा है और 31,300 के करीब टिका है।
सार्जनिक क्षेत्र (पीएसयू) बैंक सूचकांक भी 2.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है। आज छोटे-मझौले शेयरों में भी भारी बिकवाली रही। मिडकैप सूचकांक 125 अंक टूटा है। मेटल और ऑटो शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। मेटल सूचकांक 2 फीसदी कमजोर हुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी बाजार की धारना कमजोर हुयी। आज जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई और सिप्ला ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। मई सीरीज की एक्सपायरी से पहले अदानी पावर, अदानी एंटरप्राइजेज, इंडियाबुल्स हाउसिंग में और आईटीसी में 70 फीसदी से ज्यादा रोलओवर देखने को मिला।
एक महीने में 11 फीसदी भागने के बाद सरकारी बैंकों में लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली हावी रही जिसके चलते निफ्टी का पीएसयू बैंक सूचकांक 2.8 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। पीएनबी और एसबीआई पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। निफ्टी का प्राइवेट बैंक सूचकांक भी 0.71 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.96 फीसदी टूटकर 31,295.55 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अखिर में बम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 247.68 अंक यानी 0.62 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,502.05 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 67.65 अंक यानी 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,861.10 के स्तर पर बंद हुआ।