सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

0
452

नई दिल्ली,  अमेरिका के केंद्रिय बैंक फेडरल रिजर्व ने साल 2008 की मंदी के बाद पहली बार ब्याज दरें घटाई हैं, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। बीते दिन गुरुवार को जहां भारत में शेयर मार्केट बुरी तरह से नीचे गिरकर बंद हुआ, वहीं कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार ने भारी गिरावट के साथ ही अपने कारोबार की शुरूआत की। आज,शुक्रवार को सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 36,000 के स्तर पर आकर की, जबकि निफ्टी गिरकर 10,000 के स्तर पर खुला है।

बीएसई के 31 कंपनियों के शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स -222.32 (-0.60%) अंकों की गिरावट के साथ 36,796.00 अंकों के स्तर पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी -49.70 (-0.45%) अंक की गिरावट के साथ 10,930.30 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों के साथ मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 1.05 फीसदी टूटकर 28,069.30 के स्तर पर नजर आ गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.58 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंजेक्स 1.1 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में लगभग सभी सेक्टर लाल निशान पर खुले हैं, ऑटो, ऊर्जा, मेटल, एफएमसीजी और इन्फ्रा फार्मा के सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज जिन शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली उनमें मुख्यत: अशोक लेलेंड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, जेएसपीएल, वोडाफोन आइडिया, एचडीएफएल, वेदांता, हिंडालको, बंधन बैंक, गोदरेज कन्ज्यूमर, अपोलो टायर्स, हीरो मोटो, आयशर मोटर, टाटा मोटर्स इंडयइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हैं। जबकि भारती एयरटडेल, आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल और इन्फोसिस के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

शेयर बाजार में गिरावट के तरह ही भारतीय रुपये में भी शुरुआती कमजोरी देखने को मिली है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की गिरावट के साथ खुला। भारतीय रुपया आज 69.25 के स्तर पर खुला, जबकि बीते दिन 69.05 के स्तर पर बंद हुआ था।