अब ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ का सिक्वल

0
1464

मुंबई,  जोया अख्तर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म गली ब्वाय को बाक्स आफिस पर मिल रही सफलता को लेकर चर्चा में है। गली ब्वाय के बाद जोया अख्तर की अगली फिल्म को लेकर संकेत मिले हैं कि वे अब अपनी ही फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा का सिक्वल बनाना चाहती हैं और सूत्र बताते हैं कि इसके लिए उन्होंने लेखन का काम शुरु कर दिया है।

2011 में आई इस फिल्म से जोया अख्तर ने निर्देशन के मैदान में कदम रखा था और फिल्म में उनके भाई फरहान अख्तर के साथ ऋतिक रोशन, अभय देओल, काल्की कोची और कैट्रीना कैफ ने मुख्य भूमिकाएं की थीं। फिल्म बाक्स आफिस पर भी सफल रही थी। जोया अख्तर और फरहान अख्तर की कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस बार सिक्वल में फरहान अख्तर के साथ गली ब्वाय की शीर्ष भूमिका करने वाले रणवीर सिंह एक साथ नजर आ सकते हैं। ऋतिक रोशन और अभय देओल फिल्म में मेहमान रोल निभा सकते हैं। ये बात रणवीर सिंह खुद कह चुके हैं कि गली ब्वाय के बाद वे जोया अख्तर की एक और फिल्म में काम करेंगे।

जोया के निर्देशन में बनी पिछली फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में भी रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सूत्र बताते हैं कि ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ का लेखन पक्ष जून महीने तक पूरा हो जाएगा और इस साल के अंत तक फिल्म सेट पर जा सकती है।