ऑस्ट्रेलियन ओपन: दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स

0
1157

मेलबर्न, अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सेरेना ने मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी की टाटजाना मारिया को शिकस्त दी।

सेरेना ने मारिया को 6-0, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में सेरेना का सामना कनाडा की इयुजीनी बुचार्ड से होगा। बुचार्ड ने पहले दौर के मैच में चीन की शुई पेंग को 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है।

सेरेना के अलावा अमेरिका की मेडिसन कीज भी दूसरे दौर में पहुंच गईं हैं। कीज ने ऑस्ट्रेलिया की डेसटानी अरावा को 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना अनास्तासिया पोटापोवा से होगा। पोटापोवा ने पहले दौर के मैच में फ्रांस की पाउलिने पारमिनटेर को 6-4, 6-7(7-5) से मात दी।