टेनिस : अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सेरेना

0
726

नई दिल्ली, साल के चौथे ग्रैंड स्लैम में स्टार अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की करोलिना प्लास्कोवा को 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में धीमी शुरुआत की और धीरे-धीरे आठवीं वरीयता प्राप्त प्लास्कोवा को सीधे सेटों में करीब एक घंटे और 26 मिनट तक चले मैच में हरा दिया।

विलियम्स का अब सेमीफाइनल में लातवियाई खिलाड़ी अनास्तासिजा सेवस्तोवा से मुकाबला होगा। अनास्तासिजा ने पिछली चैंपियन अमेरिकी खिलाड़ी स्लोएन स्टीफेंस को 6-2, 6-3 से हराया था।

मैच के बाद विलियम्स ने कहा कि साल पहले बच्चे को जन्म देने के बाद उन्हें कुछ साबित नहीं करना था, जिसके चलते वह स्वतंत्र रूप से खेल रही थीं। वह केवल बेहतर खेलना चाहती थीं।

क्वार्टर फाइनल में सेरेना ने शुरुआत में ही अपनी सर्विस गंवा दी थी लेकिन बाद में लगातार आठ गेम जीतकर उन्होंने पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में उन्होंने शुरुआत में ही 4-0 की बढ़त बना ली थी।