सेरेना ने चीन ओपन से नाम वापस लिया

0
721

बीजिंग, अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स चीन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी। सेरेना ने इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा आज से शुरू हो रहे चीन ओपन के ड्रा में सेरेना की बहन वीनस का भी नाम नहीं है।

उल्लेखनीय है अमेरिका ओपन में जापान की नाओमी ओसाका के खिलाफ मैच में कोच से निर्देश लेने के कारण सेरेना पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने रैकेट को जमीन पर मारा था। सेरेना ने हालांकि कहा है कि वह इस विवाद से बाहर निकलना चाहती हैं।